भालूमाडॉ थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज नामदेव बने प्रधान आरक्षक*

*भालूमाडॉ थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज नामदेव बने प्रधान आरक्षक*
संतोष चौरसिया
  जमुना कोतमा भालूमाड़ा भालूमाडॉ थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज नामदेव की पदोन्नति प्रधान आरक्षक के रूप में हुई है जिन्हें थाना भालूमाडॉ में थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला एसआई विवेक द्विवेदी एसआई सलीम खान के द्वारा प्रधान आरक्षक का बैच लगाकर मनोज नामदेव को पदोन्नत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं बधाई दी गई।
     थाने में पदस्थ मनोज नामदेव 2008 में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे और 14 साल बाद उन्हें पदोन्नत का लाभ मिला और वह प्रधान आरक्षक बने मनोज नामदेव अपने ड्यूटी के दौरान पूरी लगन व जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहे हैं और यही कारण है कि विभागीय जिम्मेदारी की कुछ खास जिम्मेदारियां मनोज नामदेव को दी जाती रही हैं उनके प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर थाना प्रभारी भालूमाडा एसआई विवेक द्विवेदी एसआई सलीम खान एएसआई विनोद द्विवेदी सहित पूरे स्टाफ ने मनोज नामदेव को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं साथ ही साथ नगर के लोगों ने भी अपने नगर के  सिपाही को पदोन्नत होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ