*आमाडाँड़ ओसीएंम में बढ़ा डीजल चोरों का आतंक

बी एल सिंह

*आमाडाँड़ ओसीएंम में बढ़ा डीजल चोरों का आतंक*
डोला--अनूपपुर जिले के कोतमा जमुना एरिया आमाडाँड़ ओसीएंम खदान में इन दिनों डीजल चोरों के हौसले बुलंद होते देखे जा रहे हैं जहां विक्रम सिंह पिता अजीत सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ द्वारा रामनगर थाने में दिनांक 21/05/21 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई की आमाडांड ओसीएम में मेरे 12 ट्रक कोयला ट्रांसपोर्ट करने हेतु लगे हैं जो आमाडांड से कोयला लोड कर रायपुर ले जाते हैं जहां दिनांक 19 मार्च को वापस आकर 3 गाड़ी कोयला लोड करने हेतु आमाडांड ओसीएम के अंदर डाइवर आनंद,तपेश्वर, व राजेश के द्वारा गाड़ी खड़ा किए व अपने घर चले गए थे जहां गाड़ी में हेल्पर मौजूद थे तो वही रात तरीवन 3 बजे तीनों गाड़ियों में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 300 लीटर डीजल कीमत 25000 रुपये चोरी कर लिया गया जिसकी जानकारी मुझे गाड़ी में मौजूद हेल्पर सनी केवट व बेटू कुमार द्वारा बताया गया विगत दिनों चोरों द्वारा कोयला व कबाड़ चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था लेकिन इसकी शिकायत कालरी प्रबंधक द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को ना देने पर इन चोरों के हौसले और भी बुलंद हो चुके हैं जहां अब आमाडांड ओसिएंम में कोयला लोडिंग के लिए परिसर के अंदर खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

  *धारदार हथियार दिखाकर दिया गया घटना को अंजाम*

घटना 21 मई रात तकरीबन 3:00 बजे की है जहाँ ट्रक के पास से आवाज आने पर हेल्फर द्वारा उठकर साइड ग्लास में देखा गया कि 8 से 10 लोग ट्रक के पास खड़े हैं व कुछ लोग डीजल टंकी का लॉक तोड़ रहे थे जिसकी जानकारी फोन से मालिक को देने से पहले ही खिड़की से लटके हुए व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार दिखाते हुए फोन को छीन कर फेंक दिया गया व धमकी देते हुए बोल्रे की शोर मचाया तो मार दूँगा व तीनों वाहन क्रमांक CG16CJ-5120 CG04LQ-5175 
CG15AC-4569
से लगभग 300 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए।

*परिसर के अंदर खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से मुकर रहे प्रबंधन*

कॉलरी परिषद के अंदर कोयला लोडिंग के लिए खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होती हैं लेकिन वही गाड़ियों से हो रही डीजल चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैं व जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं पूर्व में
कालरी में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए कॉलरी में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी को हटाकर कालरी में एसआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया जिससे कि चोरियों पर रोक लगाया जा सके लेकिन यह देखा जा रहा है कि पहले की अपेक्षा इन दिनों चोरी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही होने लगी है जब गेट पर एसआईएसएफ के जवान की तैनाती दी गई थी तो आखिर घटना के दौरान एसआईएसएफ के जवान कहां थे यह एक जांच का विषय है। 

*गस्त के बाद भी हो रही चोरियां*

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि गस्त में लगे लोग  3:00 बजे सब्जी लेने के लिए चले गए थे उस दरमियान यह घटना घटित हुई है तो आखिर यह कहा जा रहा है कि 3:00 बजे आखिर कौन सी सब्जी मंडी खुलती है जहां पर पेट्रोलिंग में तैनात लोगों द्वारा सब्जी लेने के लिए जाया गया था या फिर इनकी एक प्रकार की सोची समझी साजिश है जिससे चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

*ट्रक चालकों में भय का माहौल*

आमाडांड में देर रात्रि हुई इस घटना से ट्रक चालको में भय का माहौल बना हुआ है अगर परिसर के अंदर ही इस प्रकार की घटनाएं घटित होने लगी तो आखिर वाहन  चालकों के साथ ही वाहनों की सुरक्षा किनके ऊपर है वही वाहन मालिकों का कहना है कि अगर कालरी परिषद के अंदर किसी भी प्रकार की होनी अनहोनी होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधक की बनती है कहीं न कहीं पर सुरक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से ही यह घटना घटित हुई हैं।

*आमाडांड प्रबंधन के ढुलमुल रवैया से परेशान वाहन मालिक*

प्रबंधन अगर शक्ति बरतें तो यह पता जरूर लगाया जा सकता है कि आखिर कर आरोपी अंदर तक किस रास्ते से पहुंचे कालरी परिषद में लागातार हो रही चोरी की घटना की जानकारी
कोतमा जमुना एरिया जी0एम0 
व आमाडाँड़ प्रबंधक को हैं इसके बावजूद चोरी को रोकने के किशी प्रकार के सुरक्षा के उपाय आखिर क्यों नहीं किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ