भूंसा लाने वाली वाहनों को प्रशासन लॉकडाउन में परेशान ना करें* : *महंत राम भूषण दास*

*भूंसा लाने वाली वाहनों को प्रशासन लॉकडाउन में परेशान ना करें* : *महंत राम भूषण दास*  *अमरकंटक:- (श्रवण उपाध्याय*) --महामंडलेस्वर श्री महंत रामभूषणदास महाराज ने बताया कि गौ माता के लिए इसी समय अप्रैल के अंत मे और मई में साल भर के लिए भूसा बाहर से मंगवाकर रखा जाता है जो कि ट्रांसपोर्ट वाहनों के माध्यम से आता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से वाहन भूसा लोड कर नही आ पा रहे है ,रास्ते मे पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों के आवागमन पर रोक लगाती है ,गौमाताओं की सेवा में कार्य कर रहे वाहन को आने जाने दिया जाय ये मांग महाराज ने की, गौशाला हेतु गायों के लिए खुराक समय पर नही आ पा रहा है , उधर वाहन मालिको का कहना है कि रास्ते मे लोड ट्रक खड़ा रह गया तो बारिश होने पर भूंसा खराब होने का खतरा । कुछ समय बाद बारिश का समय आ जाने के बाद भी भूसा लाने व लोड , अनलोड करने में काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है, गौ सेवा के लिए भूसा व अन्य सामान लाने ले जाने पर दिक्कत नही करनी चाहिए और ऐसे वाहनों को आवाजाही में छूट बनाये रखे,उन्हें रास्तो में रोक टोक न किया जाए,ताकि पशुओ का खुराक समय पर गौशालाओ में पहुच जाए । अमरकंटक में इस तरह मृत्युंजय आश्रम , कल्याण आश्रम ,मारकंडे आश्रम आदि गौशालाएँ है जिस वजह से गौ माताओ की सेवा कार्य में कोई परेशानी न उठानी पड़े । क्षेत्र में अनेक लोग गाय भैस पालते है उनके लिए भी बरसात के पहले खुराक रखना पड़ता है । आस पास भूसा पर्याप्त उपलब्ध न होने के कारण दूर दराज से मंगवाना पड़ता है , इस पुनीत कार्य मे प्रसाशन ध्यान दे और वाहनो को गौशालाओ तक पहुचने में कोई दिक्कत ना करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ