वैश्विक महामारी कोरोना में जरूरतमंदों के लइये बरदान साबित हो रहा राकेश तिवारी मित्र मंडली
दिन हो रात जरूरतमंदों के लिए खुला है राकेश का हाथ
अमलाई /धनपुरी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहडोल जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा है, जिसके कारण सभी कारोबार ठप पड़ गए हैं। ऐसे में गरीब एवं जरूरतमंदों को जिले धनपुरी में राकेश तिवारी मित्र मंडली भोजन के साथ साथ जरूरत की हर सामग्री उपलक़ब्द्ध करा रहे है। इतना ही नही बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती मरीजो को फल व भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। पिछले 21 दिनों लगातार यह सिलसिला जारी है।
दिन हो रात जरूरतमंदों के लिए खुला है राकेश का हाथ
इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। ऐसे में गरीब व असहाय लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है। राकेश तिवारी मित्र मंडली ने ऐसे लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया है। भोजन व खाद्य सामग्री लगातार बंटवाई जा रही है। कोई भी जरूरतमंद फोन करता है तो उसे घर पर ही भोजन व राशन उपलब्ध कराया जाता है । राकेश तिवारी मित्र मंडली के कार्यकर्ताओं के सहयोग से धनपुरी नगर में जरूरतमंदों के खाने की सामग्री के अलावा जरूरत के अन्य चीजें भी उपलब्ध करा रहे है । इस कार्य में एसपी सिंह बृजेश शुक्ला जयप्रकाश विनोद गुप्ता रवि सिंह कश्यप फरियाद खान विश्व दीपक द्विवेदी खुशबू नारायणी सारिका वर्मा अंबे गुप्ता धर्मेंद् केबलानी योगेंद्र सेन संतोष एवं सभी मित्रगण निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा लगातार 21 दिनों से सेवा कार्य जारी
प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से राकेश बुढ़ार तिवारी मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा धनपुरी नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जिन बस्तियों में मजदूरों की संख्या ज्यादातर है वहां राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा अपने साथियों के साथ भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है कुछ लोगों को जिनकी दैनिक हालत नाजुक है उन्हें 10 किलो करीब आटा चावल उपलब्ध कराया ।
पत्रकारों को वेपराइजर मशीन सैनिटाइजर, मास्क किया भेंट
वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं को वेपराइजर मशीन सैनिटाइजर अथवा मास्क का वितरण किया जा रहा है। श्री तिवारी ने सभी पत्रकार बंधुओं का दिल से आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि इस महामारी में पत्रकार बंधु कोरोना फाइटर बन कर सभी जगह की खबर जनता तक पहुंचा रहे हैं एवं समाज के प्रति जागरूकता व कोरोना से बचाव का नियम भी बता रहे हैं सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देते हुए श्री तिवारी ने यह कहा कि मित्र मंडली से जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ