समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना से हुई मृत्यु के आंकड़े एकत्रित कर बताएं- फुन्देलाल सिंह

समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना से हुई 
मृत्यु के आंकड़े एकत्रित कर बताएं- फुन्देलाल सिंह 
अनूपपुर (ब्यूरो) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिले के तीनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र प्रेषित कर लेख किया है कि म.प्र.कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार विधानसभा मुख्यालय एवं क्षेत्र के ग्राम व शहरी इलाकों 1 अप्रेल 2021 से लेकर 15 मई 2021 तक कोरोना से होने वाली दुखद मृत्यु के आंकडे एकत्रित कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने के निर्देश दिये गये थे ताकि राज्य सरकार जोकि कोविड महामारी से होने वाली मृत्यु के आंकडे छिपा रही है उसे जग जाहिर किया जा सके।भयावह एवं दुखद स्थिति के संबंध में आमजनो तक इन आंकड़ो की जानकारी प्रेषित की जा सके। साथ ही किसी व्यक्ति की अन्य शहर में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है तो उसकी जानकारी भी रिकार्ड में सम्मिलित करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने  कोरोना कहर से जिले के कांग्रेस जन, कांग्रेस परिवार के सदस्य की मृत्यु के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी भी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।ताकि माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी की संबंधित कांग्रेस जन से बात हो सके एवं आपके माध्यम से उन्हें शोक संवेदना पत्र प्रेषित किया जा सके।उन्होंने तीनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मंशा अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ