जांच किट हुआ समाप्त बिना कोविड जांच के हास्पीटल में एडमिट नही किया गया* *मरीज की हुई मौत जिम्मेदार कौन

*जांच किट हुआ समाप्त बिना कोविड जांच के  हास्पीटल में एडमिट नही किया गया* *मरीज की हुई मौत जिम्मेदार कौन
मनेन्द्रगढ़* -- कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली है इस समय नई नई तरह की समस्याएं आम लोगों के जीवन में आ रही हैं,आज के दौर में अब सबसे आसान मौत ही हो गई है सभी संस्थाओं की संवेदनाएं भी लगभग मर सी गई हैं और शासन की सभी व्यवस्थाएं भी दम तोड़ती नजर आ रही हैं । आज  22  अप्रैल की सुबह से एक व्यक्ति(वाहिद खान) चिरमिरी ने अपने पिता हाजी अनीश अहमद उम्र लगभग 63 वर्ष अपने पिता के इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ के खान नर्सिंग हॉस्पिटल गए वंहा डॉक्टर का कहना था कि कोविड-19 जांच होने के बाद ही उपचार किया जाएगा, मगर मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक केंद्र में एवं केंद्रीय चिकित्सालय में साथ ही आसपास के लेदरी, झगड़ाखांड में भी किट की उपलब्धता नहीं होने के कारण उसकी कोविड-19 की जांच नही हो पाई और 4 घंटे मरीज को कड़ी धूप में एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल हर डॉक्टर के पास ले जाया गया परंतु बार बार सभी से निवेदन करने पर भी उनको भर्ती नही किया गया । एस ई सीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में 2 दिन पूर्व ही 50 बेड का कोविड रूम बनाया गया लेकिन डॉक्टर से बहुत मिन्नत करने पर भी वहा भर्ती नही किया गया । अंत में दोपहर 2:00 बजे कोविड-19  जांच किट नहीं होने के कारण एवं उपचार नही मिल पाने के कारण वाहिद खान के पिताजी का स्वर्गवास हो गया।
कोविड-19 जांच किट मनेंद्रगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में नहीं होने पर जवाबदारी किसकी ? बिना कोविड जांच के उपचार नहीं किया जा सकता तो फिर इसमें मरीज या उनके परिजनों की क्या गलती है, कोविड जांच कराने के लिए उनके पास क्या सिस्टम है,कोविड जांच ना हो पाने की वजह से  किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया और अंततः उनकी मौत हो गई तो आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन कौन लोग हैं , और उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी यह भी एक यक्ष प्रश्न है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ