अमरकंटक में 70 लोगों ने कराया कोविड-19 टेस्ट*

*अमरकंटक में 70 लोगों ने कराया कोविड-19 टेस्ट* 

 *अमरकंटक --* पवित्र नगरी अमरकंटक में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन राज्य शासन के द्वारा प्रदेश के छोटे बड़े सभी जगहों में कोविड-19 टेस्ट की महत्ता को देखते हुए आज अमरकंटक में भी कोविड-19 टेस्ट का जांच दल पहुंचा जिसमें अमरकंटक के लगभग 70 लोगों ने कोविड-19 का टेस्ट कराया । कोविड-19 के प्रभाव से सिर्फ टेस्ट ,मास्क और सामाजिक दूरी से ही बचाव किया जा सकता है उसी पहल को बरकरार रखते हुए नगर के जागरूक व्यक्तियों ने कोविड-19 का टेस्ट कराया जिसमें टेस्ट रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कौन पॉजिटिव है कौन नेगेटिव है, आप सभी से भी अपील है बहुत जरूरत ना पड़ने से  घर से ना  निकले निकलना ही पड़ा तो मास्क और शोशल डिस्टेंसिंग  का प्रयोग अवश्य करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ