*महिला की रिपोर्ट पर बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज*

 *महिला की रिपोर्ट पर बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज*




जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत एक युवक द्वारा जबरदस्ती बलात्कार और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित महिला ने दिनांक 17 मार्च 2021 को थाना भालूमाडा़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2020 में शिवरात्रि के दिन वह भालूमाड़ा आई थी और बूचाधारी के घर में उसकी पत्नी व सगी नातिन सौम्या थी उसी दिन करीब 11:30 बजे बूचाधारी का लड़का सुनील पासवान घर आ गया था महाशिवरात्रि के तीसरे दिन 8:30 से 9 के बीच मेरी बहन विमला वर्मा और भतीजा राहुल वर्मा और बूचाधारी की पत्नी सब लोग पंप घाट नहाने गए थे तभी करीब 10:30 बजे जब मैं नहा कर आई थी और कपड़े पहन रही थी घर में कोई नहीं था कमरे में गई तो कमरे के दरवाजे के बगल में सुनील पासवान छुपा था अचानक उसने मुझे पीछे से पकड़ कर कमरे के अंदर रखें बेड में पटक दिया और सुनील पासवान ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया फिर सुनील ने मुझे धमकी दिया कि तुम्हारा नहाते समय का वीडियो बना लिया है तुम अगर रिपोर्ट करोगी या किसी को इस घटना के बारे में बताओगी तो मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगा और तुम बदनाम हो जाओगी तो मैं डर कर थाने में रिपोर्ट नहीं किया और ना ही किसी को बताया कुछ दिन बाद मैंने घटना की बात अपने सहेली अनुजा को बताया तो उसने मेरा डांडस बढ़ाया तब मैं थाना भालूमाड़ा में रिपोर्ट की जिस पर पुलिस ने आरोपी सुनील पासवान के खिलाफ 376 का अपराध कायम कर जांच विवेचना की जा रही है पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके ऊपर नेताओं वह कुछ अन्य लोगों द्वारा रिपोर्ट वापस लेने के लिए कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था और जब वह अपना रिपोर्ट वापस नहीं ली तो उसे व सच बोलने वाले पड़ोसियों के खिलाफ हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी और जब मेरे द्वारा रिपोर्ट वापस नहीं लिया गया तो इसी तरह का कृत्य हमारे साथ किया जा रहा है उच्चाधिकारियों से न्याय की अपेक्षा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ