शासकीय विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरा में कैरियर काउंसलिंग मेला का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल रहे मौजूद
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर। जिले के अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा के शासकीय विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्कूली छात्र छात्राओं के बीच कैरियर काउंसलिंग मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अनूपपुर जिले के कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच शिवभान सिंह वार्ड नंबर 4 जनपद सदस्य लाल बहादुर साहू तथा सकोला से रामू सिंह की मौजूदगी मे स्कूल परिसर पर कैरियर काउंसलिंग मेला और बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया
अपने लक्ष्य को करे निर्धारित - कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कैरियर के बारे में बताया कि हर व्यक्ति के अंदर खास बात होती है बस जरूरत है अपने अंदर की उस खास शक्ति को पहचानने की और सभी बच्चो को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें,उसी मार्ग पर आगे बढ़ जाएं। सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करे। साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राओं को खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। साथ ही साथ कोतमा एसडीओपी ने हाई सेकेंडरी पढ़ रहे स्कूल के छात्र छात्राओं को पुलिस विभाग में रुचि रखने वाले छात्रों को पुलिस विभाग की भर्ती प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी गई।
ये रहे मौजूद- एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच शिवभान सिंह वार्ड नंबर 4 जनपद सदस्य लाल बहादुर साहू तथा सकोला से रामू सिंह प्राचार्य आई .पी. सोलंकी, शिक्षक पी.के. त्रिपाठी, हरगोविंद द्विवेदी, जी.डी. दास,गुलाब सिंह ,लखन प्रसाद केवट, सुनील दत्त साहू ,अनूप स्वामी ,सुमित साहू ,संदीप उपाध्याय ,राजेश्वर पराशर, शिक्षिका विरथा टोप्पो, नेहा त्रिपाठी ,वंदना साकेत ,सीमा शर्मा सहित स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ