पुलिस की निष्क्रियता से नगर में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ, लगातार हो रही चोरी की वारदात नगर में भय का वातावरण व्याप्त

पुलिस की निष्क्रियता से नगर में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ, लगातार हो रही चोरी की वारदात नगर में भय का वातावरण व्याप्त 
लाखों के वाहनों के स्क्रैब सहित चोरों ने मुर्गी किया पार, कबाड़ माफिया सहित चोरों के हौसले बुलंद

इंट्रो :-थाना बिजुरी अंतर्गत इन दिनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि कबाड़ माफियाओं से पुलिस का भय मानव खत्म हो चुका है जिससे धड़ल्ले से चोरी करवा कर, चोरी का माल खरीदने का कार्य किया जा रहा है जिससे चोरी की वारदातें भी घटित हो रही हैं यदि चोरी होने के बाद पुलिस के पास शिकायतकर्ता पहुंचता है तो पुलिस द्वारा शिकायत ना दर्ज कर डरा धमका कर थाने भगा दिया जाता है, जिस वजह से चोरी की घटना होने के बाद भी आम आदमी न्याय पाने के लिए थाने में आने से भी डरता है! यदि आम आदमी इस तरह भय के माहौल मे रहेगा तो कैसे देशभक्ति जनसेवा की कसमें खाने वाले जनता को भय मुक्त वातावरण देने में असफल साबित होते दिखाई दे रहे हैं!

बिजुरी:- अनूपपुर जिले के अंतिम छोर में बसे थाना बिजुरी अंतर्गत इन दिनों चोरी की वारदात लगातार घटित हो रही हैं, कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण कोयले और लोहे का गण माना जाता है, जहां चोरी की घटना होना आम बात हो गया है, कालरी से लोहे चोरी के मामले तो कई बार सामने आते ही हैं लेकिन इन दिनों थाना प्रभारी सहित पुलिस की निष्क्रियता के कारण लगातार चोरी की घटनाएं घटित होते जा रही हैं!

 कबाड़ माफिया सहित चोरों के हौसले हुए बुलंद

 इन दिनों बिजुरी थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के रूप में राकेश कुमार उईके की पोस्टिंग हुई है तब से यदि जांच की जाए तो सैकड़ों चोरी के मामले और अपराधों का ग्राफ बड़ा है, हम यह इसलिए कह रहे हैं किबगल के कोयलांचल क्षेत्र के थाना रामनगर में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बिजुरी के बहुचर्चित कबाड़ शंकर कबाड़ी का चोरी का सामान खरीदने में गिरफ्तारी कर, साथ ही  छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे थाना झगड़ाखांड पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही से बिजुरी पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोलते दिखाई दिया जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोरों और कबाड़ माफियाओं को बिजुरी पुलिस संरक्षण देने का कार्य कर रही है और नगर की जनता भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है!

 चोरी की हुई घटना, स्क्रैब सहित मुर्गी कीया पार

 बिजुरी थाना अंतर्गत नंद गांव स्थित फार्म हाउस में 11 जनवरी व 12 जनवरी के दरमियान अज्ञात चोरों ने घुसकर कमरे की सीट तोड़कर उसमें रखे 200 नग मुर्गी कीमत 60 हजार सहित परिसर के अंदर निर्मित गोदाम से वाहन स्क्रैब व अन्य सामान लगभग 1 लाख कीमत की सामान चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत थाना बिजुरी में की गई, इसके अलावाकई सूने घरों, कॉलरी में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसका खुलासा करने में आज भी बिजुरी पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है!

 कबाड़ माफिया भोल्ले सक्रिय, बड़ी चोरी की वारदात

 थाना बिजुरी अंतर्गत दलदल के पास कबाड़ माफिया भोल्ले का घर के साथ गोदाम बना रखा है, जिसके ऊपर बिजुरी सहित कई थानों के चोरी के अपराध पंजीबद्ध है, बीते कुछ माह पहलेतांबे चोरी के मामले पर कोतवाली पुलिस ने भी कार्यवाही की थी जिसमें जेल भी जाना पड़ा! जेल से छूटने के बाद से ही समना मे बैकर चोरी सहित वर्कशॉप में चोरी की वारदातें बड़ी मात्रा में घटित हो रहे हैं आखिर पुलिस को जानकारी होने के बाद भी क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है, कहीं बिजुरी पुलिस द्वारा कबाड़ माफियाओं सहित चोरों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है, जिससे नगर सहित ग्रामों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं!

 बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

 इन दिनों मारपीट चोरी सहित अन्य घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, नगर मे पुलिस की सुस्त रवैया के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं जिससे आए दिन लड़ाई झगड़े सहित अन्य घटनाएं घटित हो रहे हैं जिससे नगर के लोगों सहित आसपास के क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित हो गया है यदि समय रहते उच्च अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिया गया तो आम आदमी का पुलिस के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है, जो कहीं ना कहीं सरकार की छवि भी धूमिल करने का कार्य हो रहा है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ