चोर कह रहे है पकड़ के दिखाओ.....बिजुरी पुलिस बेखबर न जाने किसकी लगी बिजुरी को बुरी नजर
पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर से बर्तन सहित सामान ले गए चोर, तीन अन्य घरों में भी तोड़े ताले
बिजुरी (बिलाल अहमद)
बिजुरी थाना क्षेत्र में चोर पुलिस के लिए चुनौती बनकर रह गए हैं. लगातार चोरों के हौसले ने आम नागरिकों का जीवन जीना दूभर कर दिया है लोगो का विश्वाश बिजुरी पुलिस से टूटना लगातार जारी है । 1 दिन पूर्व ही बिजुरी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए थे। बीते 1 सप्ताह में थाना क्षेत्र में पांच चोरी की वारदात घटित हो चुकी है वही गुरुवार की मध्यरात्रि बिजुरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम बेलगांव में चोरों के द्वारा 4 घरों का ताला तोड़ते हुए चोरी का प्रयास किया गया.
पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर में हुई सेंधमारी
ग्राम पंचायत बेलगांव में गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों के द्वारा पूर्व जनपद अध्यक्ष मनीषा सिंह के घर पर सेंधमारी करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. पूर्व जनपद अध्यक्ष मनीषा सिंह के पति सरस्वती पाव ने बताया कि जिस घर से चोरी हुई वहां कोई भी नहीं था तथा बर्तनों के साथ ही अन्य सामान चोरी हुआ है जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है.
तीन अन्य घरों में भी तोड़े ताले, लोगों के जागने के बाद भागे चोर
पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर में चोरी करने के बाद भी चोरी का सिलसिला नहीं थमा तथा चोरों ने लखन चौधरी के किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी करने का प्रयास किया. जिसके बाद मोहन पनिका के घर में भी ताला तोड़ते हुए चोरी करने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही राम मिलन सिंह के घर में भी चोरी की कोशिश की गई लेकिन घरवालों के शोर मचाने के बाद चोर भाग खड़े हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी हंड्रेड डायल वाहन को दी जिस पर रात्रि लगभग 3:00 बजे हंड्रेड डायल पुलिस गांव में पहुंची. लेकिन तब तक चोर भाग खड़े हुए थे .
0 टिप्पणियाँ