बात यह नहीं कि बागेश्वर वाले बाबा कोई चमत्कारी है बात यह है कि वह सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं हिंदुओं को जगा रहे हैं इसलिए उन्हें बताया जा रहा है ढोंग:- निखिल कुमार*

*बात यह नहीं कि बागेश्वर वाले बाबा कोई चमत्कारी है बात यह है कि वह सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं हिंदुओं को जगा रहे हैं इसलिए उन्हें बताया जा रहा है ढोंग:- निखिल कुमार* 
बात ये नहीं है कि बाघेश्वर वाले बाबा के पास चमत्कारिक शक्तियां हैं कि नहीं बात ये नहीं है कि उन्हें वेद मंत्रों का सही ज्ञान है या नहीं बात केवल इतनी है कि यदि वो अज्ञानी भी हैं तो भी वो श्रेष्ठ हैं क्योंकि वो राष्ट्रवाद के साथ खड़े हैं और कई निकृष्ट जो  हिंदुओं को अली मौला गाकर भ्रमित करते हैं वो यदि ज्ञानी भी हैं तो भी वो सम्मान पाने योग्य नहीं । 
जो भी राष्ट्रवाद के साथ खड़ा है वह पूज्य है । मैं बागेश्वर धाम सरकार  वाले धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ हूँ और जब तक वो हिन्दू हित में लगे रहेंगे हर राष्ट्रवादी उनके साथ रहेगा । और कहते हैं कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं मुझे तो धिक्कार है उन लोगों पर जो आज बागेश्वर धाम सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं जाकर उन पर उंगलियां उठाओ जाकर उन पर आवाज उठाओ जो आज धर्मांतरण करा रहे हैं सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं जो राम को बदनाम कर रहे हैं जो अधर्म का प्रचार कर रहे हैं किसी ने सही कहा है किस सही राह पर चलने वालों के हजार दुश्मन होते हैं परंतु बाल भी बांका नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके साथ सत्य होता है और आज पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम वाले बाबा तो धर्म का प्रचार कर रहे नाही कोई धन ले रहे ना ही कुछ मांग रहे बल्कि वह सभी को दे रहे अच्छा ज्ञान सही रास्ता और सही मार्ग और मैं बागेश्वर धाम सरकार का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं और धमकी जय हो अधर्म का नाश हो जो सभी मंदिरों में कहा जाता है वह धर्म की जय अवश्य होगी मुझे पूर्ण विश्वास है बालाजी सरकार पर और बागेश्वर धाम पर मैं राम जी का हूं और राम जी का रहूंगा और आज मैं बस बागेश्वर धाम के साथ नहीं हूं बल्कि पूरा देश उनके साथ हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ