*कोतमा थानांतर्गत अकरम इंडेन पेट्रोल पंप के पास लावारिस मिली पल्सर बाइक*
*पुलिस जांच में जुटी*
कोतमा आज दिनांक 18 जनवरी कोतमा थाना क्षेत्र मनेंद्रगढ रोड चंद्रलोक क्रेशर के ठीक सामने का मैदान मॉडल स्कूल के बगल में एक लावारिस पल्सर बाइक पड़ी मिली। कोतमा नगर के संभ्रांत नागरिक सुबह टहलने के लिए निकले थे, उस दौरान उन्हें एक गड्ढा नुमा जगह पर पल्सर बाइक पड़ी हुई दिखाई देती है ,सुबह लगभग 7:00 बजे का समय रहा होगा, उन्हें कुछ संदिग्ध स्थिति समझ में आती है। ब्रजेश सिंग जी टच कंप्यूटर में कियोस्क आपरेटर है, के द्वारा द्वारा तत्काल 100 नंबर को फोन किया जाता है, और उस लावारिस गाडी की सूचना दी जाती है।और 100 नंबर के माध्यम से कोतमा थाना को वह गाड़ी सौप दी गई ,
अब गाड़ी किसकी है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा क्योंकि यह मैदान में शाम को 7:00 बजे के बाद शराबियों का भी अड्डा बन जाता है, कई असामाजिक तत्व यहां रात के दौरान झुंड में बैठे रहते हैं। यहां तमाम शराब की बोतलें, डिस्पोजल, पानी पाउच पड़ा हुआ है यह जांच के बाद ही पता चलेगा वह पल्सर बाइक किसकी है पल्सर के वाइजर में RUDRA लिखा हुआ है किसी भी प्रकार का कोई नंबर नहीं है।
0 टिप्पणियाँ