कोतमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में पहुंच कलेक्टर ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
अनूपपुर 13 जनवरी 2023/ राज्य शासन द्वारा आनंद उत्सव के तहत खेल की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए निर्देष के तहत नगरपालिका कोतमा अंतर्गत प्रीमियम लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे नगर की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्राप्त हो सके। आयोजन के तहत कोतमा स्थित गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित सेमीफाईनल मैच के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मैच में भाग ले रहे सेमीफाईनल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैदान में सेमीफाईनल क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल भावना से अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका प्रदान करने के लिए आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से दर्षक भी रोमांचित होंगे। इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा था। इस अवसर पर नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष श्री अजय सराफ, उपाध्यक्ष वैषाली ताम्रकार तथा एसडीएम कोतमा श्री एम.आर. कोल, एसडीओपी श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल, तहसीलदार श्री ईष्वर प्रधान, नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी, श्री आदित्य द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप झारिया सहित पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ