जैतहरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन हुआ
जैतहरी/शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रचार्य डॉ. आर.एस. वाटे के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में प्रातः 8:30 बजे विद्यार्थियों एवं समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके पश्चात प्राचार्य महोदय के द्वारा युवाओं को प्रेरणादायक स्वामी जी के अनमोल वचनों एवं शिक्षा से अवगत कराते हुए भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं शिक्षाओं का अनुकरण करने और उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
0 टिप्पणियाँ