प्रधानमंत्री आवास योजना व विकास की नीति को लेकर कॉलरी प्रशासन व नगर परिषद डोला की हुई बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा



प्रधानमंत्री आवास योजना व विकास की नीति को लेकर कॉलरी प्रशासन व नगर परिषद डोला की हुई बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा
 
-नवगठित नगर परिषद डोला में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमि हेतु आ रही समस्या के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया ,कॉलेरी प्रबंधक को समस्या से अवगत कराया गया उनके द्वारा उचित आश्वासन प्राप्त हुआ एवम जल्द से जल्द पात्र हितग्राहियों को आवास मिल सके इस विषय पर सार्थक चर्चा की गई जिससे विकास कार्य को गतिशील प्रदान दी जा सके जिसमे नगर परिषद डोला अध्यक्ष  रीनू सुरेश कोल,उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया हसदेव ऐरिया जी एम ऑपरेशन संजय मिश्रा पी. एस.मीना (सब एरिया) राज ओ सी एम राजनगर नायब तहसीलदार आदित्य द्ववेदी नवल किशोर तिवारी (एरिया सर्वे ऑफिसर लैंड एंड रेवेन्यू अधिकारियों के साथ ही नगर परिषद डोला सांसद प्रतिनिधि  शिवेंद्र सिंह इंजीनियर ओमवती तिवारी, लेखापाल प्रकाश श्रीवास्तव,राकेश पांडेय  पार्षद संतोष सिंह,राहुल सिंह, शैलेश सिंह ,सुरेश महादेव एवं पत्रकार साथी रहे उपस्थिति

बाइट:-प्रदीप झरिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोला नगर परिषद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ