प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विद्यार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन
अनूपपुर 20 जनवरी 2023/ राज्य शासन द्वारा आगामी माह में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कौटिल्य एकेडमी इन्दौर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डाॅ. जेके संत ने बताया कि विगत दिवस स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा और पटवारी परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के स्नात्कोत्तर और स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर लाभान्वित हुए। आयोजन को सफल बनाने में कैरियर मार्गदर्षन योजना के प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार कोल, आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. देवेन्द्र सिंह बागरी, डाॅ. तरन्नुम सरवत ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया।
0 टिप्पणियाँ