चरकूमर एवं श्यामदुआरी में ग्राम सभा कर पेसा एक्ट के तहत तेंदूपत्ता संग्रहण का दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर17 जनवरी 2023/अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के चरकूमर एवं श्यामदुआरी में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार)नियम 2022 के अंतर्गत लागू किए गए पेसा कानून के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमे तेंदूपत्ता संग्रहण एवं व्यापार हेतु प्रशिक्षण देते हुए उप वन मंडलाधिकारी अनूपपुर के,वी, सिंह एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी सुश्री जीतू सिंह बघेल ने तेंदूपत्ता के साख कर्तन कार्य ग्राम सभा निधि के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा तेंदूपत्ता व्यापार से होने वाले लाभ एवं ग्रामसभा के सशक्तिकरण के संबंध में संग्रहको को अवगत कराया गया इस दौरान दोनों पंचायतों में बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ