*अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा मैं दो पक्षों में विवाद*

*अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा मैं दो पक्षों में विवाद*
*यह है मामला*

राजू चौधरी पिता मुन्ना चौधरी के द्वारा दो भैंस ग्राम गोधन से अनिल महरा पिता लक्ष्मण महरा के पास से खरीदा था जिसे खरीद कर अपने ग्रह ग्राम लेकर आ रहा था शाम के समय ट्रेन के आने से ट्रेन की आवाज सुनकर भैंस तितर-बितर हो कर भाग गए खोजने के दौरान पता चला बालकरण कुशवाहा के यहां बंधा हुआ है उससे भैंसों की मांग करने पर मना कर दिया उसके द्वारा कहा गया कि यह भैंस मै रमेश सिंह के कहने पर ही दूंगा जब तक रमेश सिंह यहां नहीं आएगा तब तक मैं भैंसा किसी को नहीं दूंगा फिर वह रमेश सिंह को बुलाया और रमेश सिंह श्याम ने कहा भैंसा  क्रेता और विक्रेता को पंचायत  में लेकर आओ पंचायत भवन में आने के बाद रमेश सिंह  ने रसीद की मांग की सरपंच गोधन की लेटर हेड से लिखा गया खरीद बिक्री नामा रसीद उनको प्रदान किया गया जिसे रमेश सिंह  ने मानने से मना कर दिया और कहने लगा की पक्की रसीद दीजिए इतने में अनिल महरा ने यह कहा की यहां पर सरपंच महिला भाग्यवती सिंह है आप कौन हैं की सरपंच की कुर्सी पर बैठकर इतना जांच पड़ताल कर रहे हैं सरपंच को बुलाइए वह इसकी जांच पड़ताल कर लेंगे कि वह सही है या गलत क्योंकि हमारे यहां बाजार नहीं लगता है इसलिए हम पक्की रसीद उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो सरपंच के लेटर हेड से ही लिखा रसीद मैं आपको उपलब्ध करा सकता हूं इसी दौरान रमेश सिंह ने विक्रेता अनिल महरा के साथ धक्का-मुक्की व लात घुसे से मारपीट करने लगा इतने में चौथ राम कौशिक एवं राजू चौधरी के द्वारा बीच बचाओ करने का प्रयास किया गया तो उनके साथ भी गाली गलौज व मारपीट करने लगा और मारते हुए जमीन पर गिरा दिया इनके विवाद को बढ़ते देख लालाराम एवं काशी चौधरी बीच बचाओ का कार्य किए इसी दौरान रमेश सिंह  के द्वारा कहने लगा कि आज तुम्हें यह सब बचा लिये अन्यथा दोबारा कहीं मिला तो जान से मार दूंगा और गाली गलौज करता रहा और जान से मारने की धमकी देता रहा जिसकी शिकायत अनिल महरा के द्वारा थाना जैतहरी में 30/12/2022 को लिखित शिकायत किया गया एवं चौथराम कौशिक के द्वारा भी थाने में रमेश सिंह  के विरुद्ध 31/12/2022 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया


दिनांक 2/1/ 2023 को समय लगभग 10:00 बजे रमेश सिंह  ने लालचंद पनिका को राजू चौधरी के घर भेजा और कहां राजू चौधरी को बुला लाओ उसे उसका पैसा दे देंगे तब राजू चौधरी अपने भाई के साथ लपटा बस स्टैंड पहुंचे तभी वहां रमेश सिंह से मुलाकात हो गई रमेश सिंह , भवन सिंह, राजू सिंह गौड़ ,कमल सिंह गौड़ , 
परागों सिंह, दोमन सिंह , 
नेपाल सिंह, राम सिंह मोंटू ,सिंह बीरन सिंह ,ध्यान सिंह, पोटर सिंह , 
शोभन सिंह , दुलम सिंह, संपत ,भोला, थानु सिंह , संतु गुप्ता, छोटन गुप्ता, सूरत सिंह ,के साथ एवं अन्य ग्रामीण जनों के साथ आकर कहने लगा कि मैं तुम्हारा भैसा नहीं दूंगा तुमको जो उखाड़ना है उखाड़ लो जैतहरी थाने में मेरी शिकायत करके आए हो अभी तक मेरा कुछ नही उखड़ा और ना ही उखाड़ पाओगे सभी लोग राजू चौधरी के भाई भतीजे व परिवार के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि सभी चमारों को आज लापटा ग्राम से मार कर खत्म कर देंगे और यहां रहने नहीं देंगे तभी सभी चौधरी समाज के लड़के वहां से घर की ओर भागे विषयगत का व्यक्ति टागी ,सब्बल,फावड़ा ,लाठी , 
डंडा घर में प्रवेश करने लगे एवं घर के लोहे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस गए और सब को मारने पीटने लगे और घर के समान को तोड़फोड़ करने लगे और घर में आग पेट्रोल डालकर जलाने लगे इसी दौरान चौथराम ने थाना जैतहरी ईएसआई वीरेंद्र तिवारी को फोन लगाकर सूचना दिया जिससे थाना जैतहरी पुलिस बल मौके मे पहुंच गई और उन व्यक्तियों से पेट्रोल छीन लिए जिसे वे लोग चौधरी समाज के घरों में आग लगाने के लिए पेट्रोल लाए हुए थे  विषयगत व्यक्तियों ने लाठी डंडे से मार पिटाई किये संजय चौधरी एवं राजू चौधरी के सिर में गंभीर चोट आई हैं
इनके सिर में 5-5  टांके लगे हैं और सिर हाथ पैर में भी गंभीर चोटें हैं एवं मोहन चौधरी , मोहित चौधरी , राहुल चौधरी, चौथ राम चौधरी , प्रेम चौधरी, दिनेश चौधरी , काशी चौधरी , अतुल चौधरी उनके परिवार के सभी महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की गई और गंदी गंदी गालियां देते रहे आक्रोशित भीड़ के बीच से चौधरी समाज के लोगों को पुलिस बल के द्वारा भीड़ से बचाकर जैतहरी थाना प्रभारी ने ला करके उनका मेडिकल उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कराया गया पुलिस बल जैतहरी ने चौधरी समाज के लोगों को कहा की ग्रामीणों में आक्रोश बहुत है अभी आप अपने घर मत जाना गांव के अलावा कहीं भी आप जाकर अपनी जान बचाओ जिससे चौधरी समाज के लोग अपने ग्रह ग्राम नहीं जा रहे हैं जिससे ग्रामीण उनके परिवारों पर अत्याचार कर रहे हैं और उनको जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है घर में जाकर चौधरी समाज के परिवार के बच्चों को स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चौधरी समाज के महिलाओं को धमकी देते हैं कि तुम अपने बच्चों को स्कूल भेजोगे  तो हम तुम्हारी इज्जत लूट लेंगे  इस गांव के स्कूल व ग्राम पंचायत चमार जाति के लोगों के लिए नहीं है वैसे भी तुम्हारे घर के लोग डर के कारण गांव में नहीं रहते उनको मारपीट के बाहर भगा दिए हैं जिससे चौधरी समाज के घर परिवार की औरतें डरी सहमी हुई हैं घर से निकलना उनका मुश्किल हो चुका है और बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं

ग्राम लपटा के चौधरी समाज के आवेदक चौथराम कौशिक पिता छोटेलाल चौधरी, संजय चौधरी पिता मिट्ठू लाल चौधरी, एवन चौधरी पिता गोविंद चौधरी, राहुल चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी, मोहित चौधरी पिता जवाहर लाल चौधरी , मोहन चौधरी पिता कोमल चौधरी , अतुल चौधरी पिता लखन चौधरी , आशीष चौधरी पिता उदल प्रसाद , राजू चौधरी पिता मुन्ना चौधरी के द्वारा लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
 जिला कलेक्टर अनूपपुर 
संभागायुक्त शहडोल 
पुलिस महानिदेशक शहडोल संभाग शहडोल से की है

इतनी शिकायत होने के बावजूद पुलिस प्रशासन अभी तक कार्यवाही करने से क्यों बचता आ रहा है क्या चौधरी समाज को रहने का अधिकार नहीं है या प्रशासन रमेश सिंह के आगे नतमस्तक है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ