*सीटू की पूर्व जिला अध्यक्ष कामरेड उषा पांडे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एटक मैं शामिल एवं शहडोल जिले की अध्यक्ष बनी*
16 जनवरी 2023 को जैसीनगर के गणेश पैलेस सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुई बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड उषा पांडे ने किया मार्गदर्शन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के महासचिव कामरेड विभा पांडे विशेष रूप से मौजूद थी lउनके साथ सीधी जिले की आंगनबाड़ी यूनियन की अध्यक्ष कामरेड रानी द्विवेदी मंच पर आसीन थी शहडोल जिले की जिला सचिव कामरेड प्रेमलता मिश्रा कामरेड ममता पांडे कामरेड प्रियंका उपाध्याय भी मंच पर आसीन थी
स्वागत की औपचारिकता के बाद कामरेड विभा पांडे ने मध्यप्रदेश में एटक के नेतृत्व में की गई कामों का उल्लेख किया जिसमें प्रमुख रुप से कार्यकर्ताओं के खाते में आंगनबाड़ी केंद्र के पुताई के नाम पर 8 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में डलवाना सैमसंग का 10 हजार रुपए का मोबाइल मंजूर करवाना 2019 से 15 सौ रुपए की जारी कटौती के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रकरण दायर करनाl गुलाबी कलर की नीली बॉर्डर की साड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ड्रेस रहेगा महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से आदेश करवाना एवं संगठन चलाने के लिए हर साल प्रति कार्यकर्ता से केवल 100 रुपए सहयोग राशि निर्धारित करना आदि की चर्चा की प्रसिद्ध कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से कामरेड विभा पांडे का स्वागत किया एवं समर्थन दिया तमाम चिंतन मंथन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया की वे सभी लोग एक साथ एटक के बैनर के नीचे काम करेंगे जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और नई कमेटी बनाई गई जिसके अनुसार कामरेड उषा पांडे को शहडोल जिले का अध्यक्ष कामरेड कमला वर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड कविता द्विवेदी को उपाध्यक्ष कामरेड प्रेमलता मिश्रा को जिला सचिव कामरेड साधना मिश्रा को उपाध्यक्ष कामरेड प्रियंका उपाध्याय को कोषाध्यक्ष कामरेड साधना मिश्रा उपाध्यक्ष कामरेड ममता पांडे महासचिव कामरेड शशिबाला एवं कामरेड पुष्पा जयसवाल को कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया यह कमेटी बैठकर क्षेत्र एवं सेक्टर के हिसाब से बाकी पदों को योग्यता एवं काम के आधार पर भरने का निर्णय लेगी ऐसा भी फैसला हुआ नवनिर्वाचित अध्यक्ष कामरेड उषा पांडे ने कहा आंगनबाड़ी की हमारी बहनों को मालूम है कि जहां भी हम रहे कितने मेहनत और निष्ठा से काम किए शायद विगत संघर्षों का परिणाम है कि हमारी बहनों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक का जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से मुझे चुना मैं आभारी हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अपने कामों में पूरी तत्परता से अपनी बहनों का सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे और ए टक का झंडा मजबूती के साथ ऊंचा करेंगे एटक के लोग जो कहते हैं वह करते हैं इसका सबूत सभी बहनों को मिल गया एटक के इतिहास के बारे में मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष कामरेड अजीत जैन ने आजादी के पहले एवं आजादी के बाद का उल्लेख किया एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने नई कमेटी को बधाई दिया और विश्वास दिलाया कि आपकी हर सुख दुख में एटक आपके साथ है उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार एटक जल्दी ही जबलपुर उच्च न्यायालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण एवं ग्रेच्युटी का प्रकरण दायर करेगी कामरेड ऋषि पांडे ने बैठक कराने में विशेष रुप से सहयोग दिया इस मौके पर जैविक खेती के लिए सुप्रसिद्ध ट्रेनर रंजना पयासी जी बैठक में मौजूद थी उत्साहजनक वातावरण में बैंड बाजा के साथ रैली निकाली गई नवनिर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत महा माला से किया गया
0 टिप्पणियाँ