मॉडल रोड की घटिया गुणवत्ता और लापरवाही पूर्ण कार्य भाजपा सरकार को कर रही बदनाम*

*मॉडल रोड की घटिया गुणवत्ता और लापरवाही पूर्ण कार्य भाजपा सरकार को कर रही बदनाम* 
कोतमा नगर के जागरूक युवाओं ने  मॉडल रोड कोतमा की घटिया गुणवत्ता और लापरवाही पूर्ण काम के लिए भाजपा संगठन के अनुपपुर जिले के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम एवम मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन आपसे निवेदन किया है, की मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है, और सरकार होने के बाद भी कोतमा में बन रही मॉडल रोड की खराब गुणवत्ता और लापरवाही की पराकाष्ठा की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। इसके खिलाफ़ मोर्चा खोला जाना चाहिए

पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजिनियर अपनी मनमानी कैसे कर सकते हैं.....

1. चार दिन पूर्व मुखर्जी चौक कोतमा के पास ट्रक का मॉडल रोड में धस जाना , ट्रक ड्राइवर को कोई चोट तो नही आई लेकिन ट्रक के पट्टे वगैरह टूटने से दस हजार से ज्यादा का नुकसान हो गया.... इसमें उस बेचारे ट्रक वाले की क्या गलती थी। नाला के ऊपर चार इंच के मॉडल रोड की सौगात तो नही मांगी थी कोतमा नगर वासियों ने

2. बंजारा तिराहा कोतमा राजवीर ढाबे के सामने मॉडल रोड के डिवाइडर का काम चल रहा है डिवाइडर हेतु दिन में रात बिछाकर छोड़ देना एक गंभीर लापरवाही और उपेक्षा फोड़ काज नहीं तो और क्या उस लापरवाही पूर्ण कार्य से एक युवक के पैर से आर पार हो गई और जीवन भर के लिए वह विकलांग हो गया इसका जिम्मेदार कौन

3. अभी मॉडल रोड निर्माणाधीन है और कई जगह से यह रोड फट चुकी है , गुणवत्ता विहीन है मुखर्जी चौक से केरहा नाला की ओर जाने वाला रोड,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ