सचिव मुडधोवा के कारनामो की सरपंच ने किया शिकायत जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अन्यत्र स्थानांतरण की किया मांग

सचिव मुडधोवा के कारनामो की  सरपंच ने किया शिकायत 
जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अन्यत्र स्थानांतरण की किया मांग 
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा ग्राम  पंचायत अनूपपुर के मुडधोवा ग्राम  पंचायत के सरपंच ने जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनूपपुर को पत्र लिखकर शिकायत किया है  कि ग्राम  पंचायत के सचिव राजू जोशी  हमेशा अपने कार्य से अनुपस्थित रहते हैं  एवं स्वयं कार्य मे न आकर अपने पुत्र विनय जोशी को सचिव के कार्य हेतु भेजा जाता हैं ज़िससे पंचायत के सभी पंच, प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों मे असंतोष है. सचिव के पुत्र  द्वारा  स्वयं का ठेकेदारी कार्य किया जाता हैं, जो कि  पूर्ण  तया भ्रष्टाचार मे लिप्त  है. ज़िससे पंचायत के वासी परेशान हैं. आम गरीब जनता का इसके द्वारा  भ्रष्ट कार्य आचरण के कारण कोई कार्य नही किया जाता है. जिस कारण से सरपंच ने सचिव राजू को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ