ब्रेकिंग न्यूज़**आमाडॉड खुली खदान परियोजना को चालू करने को लेकर समस्त श्रम संघों ने नेशनल हाईवे को किया जाम**सैकड़ों श्रमिक महिला पुरुष के साथ भारी पुलिस बल मौजूद**गाड़ियों की लगी कतार*







*ब्रेकिंग न्यूज़*

*आमाडॉड खुली खदान परियोजना को चालू करने को लेकर समस्त श्रम संघों ने नेशनल हाईवे को किया जाम*

*सैकड़ों श्रमिक महिला पुरुष के साथ भारी पुलिस बल मौजूद*

*गाड़ियों की लगी कतार*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित आमाडाड खुली खदान परियोजना जोकि पिछले छह-सात महीनों से कृषकों के विरोध के कारण बंद है जिसको लेकर समस्त श्रम संघ  प्रतिनिधियों ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को सुबह लगभग 11से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बदरा नेशनल हाईवे जमुना तिराहा को जाम करने की चेतावनी दी थी उसी के तारतम्य में संयुक्त मोर्चा ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं भारी पुलिस बल मौजूद है और सैकड़ों महिलाएं पुरुष रोड पर रोड जाम कर धरने पर बैठी हुई हैं इस धरना प्रदर्शन में श्रम संघ में हिंदू कोयला मजदूर सभा s.m.s. भारतीय मजदूर संघ बीएमएस एटक इंटक और सीटू के लोग शामिल हैं समाचार लिखे जाने तक अभी कोई भी बड़ा अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ