कार्यवाही की मांग को लेकर चिकित्सालय में परिजनों ने दीया धरना

कार्यवाही की मांग को लेकर चिकित्सालय में परिजनों ने दीया धरना
युवती की हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस पर कार्यवाही ना करने की वजह से परिजन कर रहे नारेबाजी, चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन के साथ ही न्याय ना मिलने पर अंतिम संस्कार ना करने दी चेतावनी

अनूपपुर मंगलवार की दोपहर बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती सुहावनी पिता कुशल दास  जिसका शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकते पाया गया था. जिसे पीएम कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां परिजनों के द्वारा इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस के द्वारा सूचना देने के बावजूद आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने तथा आरोपी का बचाव करने के आरोप लगाते हुए युवती के हत्यारे के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी चिकित्सालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किए जाने पर मृतिका का अंतिम संस्कार भी नहीं करने की चेतावनी परिजनों द्वारा दी जा रही है. इसके साथ ही परिजनों के द्वारा यह भी बताया गया कि बिजुरी पुलिस आरोपी का संरक्षण कर रही है जिस पर पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी परिजन कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ