जिले में आनंद उत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा खेलों का आयोजन

जिले में आनंद उत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा खेलों का आयोजन
अनूपपुर 20 जनवरी 2023/ राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में 14 से 28 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायतों में प्राथमिक, माध्यमिक व हाईस्कूल के बच्चों की खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत 8 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई। 
        इसमें प्रमुख रुप से खो-खो, जूडो कराते, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, लोक नृत्य सहित अन्य में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पंचायत पदाधिकारीगण, पंचायत समन्वय अधिकारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, विद्यालय के शिक्षक, मोबिलाॅइजर सहित ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ