विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत बदरा**स्वच्छता अभियान लाइट व्यवस्था नल जल योजना लक्ष्मी लाडली योजना प्रधानमंत्री आवास में अब्बल*

*विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत बदरा*

*स्वच्छता अभियान लाइट व्यवस्था नल जल योजना लक्ष्मी लाडली योजना प्रधानमंत्री आवास में अब्बल*
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के कार्यालय स्थित ग्राम पंचायत बदरा सही मायने में पंचायती राज का सपना साकार करते हुए नजर आ रहा है जहां पर की ग्राम के लोगों को समस्त मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच सचिव इंजीनियर लव श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व और विकास को गति देने की दृढ़  इच्छाशक्ति के कारण ही ग्राम पंचायत बदरा का चौतरफा विकास हो रहा है जिसमें सफाई के लिए कचरा गाड़ी खरीदा जाना ग्राम पंचायत भवन की चाक चौकस व्यवस्था बदरा तिराहा से एमएन सिंह के घर तक लाइट की व्यवस्था जिससे मानो या प्रतीत होता है कि यह ग्राम पंचायत नहीं बल्कि नगर पालिका क्षेत्र है इसी तरह पेवर ब्लॉक लगाना स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई सरदार दफाई में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी दीया जाना प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों का घर बनाकर गृह प्रवेश करना आम रास्ता बनाना जिससे कि अस्पताल और स्कूल आने जाने में किसी को कठिनाई का सामना ना करना पड़े यहां तक कि वर्षों से जमे कचरे को स्वच्छता अभियान के तहत ट्रैक्टर लगाकर साफ सफाई करवाया गया है और पेसा एक्ट के तहत कानून की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है लाडली लक्ष्मी योजना मैं बच्चियों को लाभ दिलाना सोख्ता गड्ढा का निर्माण कचरा संग्रहण घर का निर्माण सुंदर फलदार वाटिका का निर्माण यहां तक की उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में सरपंच उप सरपंच सचिव ने इन सभी विकास कार्यों को अंजाम देते हुए ग्राम पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया है जो शायद पूरे जिले में पहला ऐसा ग्राम पंचायत है जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है सरपंच सचिव उप सरपंच ने कहा कि गांव का विकास उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और किए गए इन सब कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है यहां तक की स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी कई कार्य पर गए हैं जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके पंचायत के लोगों ने कहा कि शासन के समस्त योजनाओं का हर व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ