खुशियों की दास्ताँ
ग्राम बीड जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल ग्राम
घर पर नल से जल मिलने से ग्रामीणों में प्रसन्नता
अनूपपुर 13 जनवरी 2023/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण जल प्रदाय योजना के तहत विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम बीड में 444 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सरकार के इन प्रयासों की सराहना ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। योजना के तहत ग्राम बीड में एक लाख 25 हजार लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी बनाई गई है तथा 15 हजार 738 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। जिसके माध्यम से ग्राम बीड के सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निवासी श्रीमती निर्मला गुप्ता ने बताया कि घर पर नल कनेक्शन होने से पूरा परिवार प्रसन्नचित्त है। उन्होंने बताया कि पहले पानी लेने जाने के लिए 300 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। जिससे समय के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई तथा घरेलू कार्य प्रभावित होता था। कई अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। घर पर ही नल से जल उपलब्ध होने से असुविधाओं से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने घर में सुबह-शाम बच्चों की पढ़ाई में भी सहयोग करती हैं तथा सिलाई का कार्य भी आसानी से कर लेती हैं। गांव की श्रीमती गुलाब कली ने कहा कि वह किराना दुकान का संचालन करती है। पहले दुकान छोड़कर पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़ता था। पानी की सुविधा घर पर ही मिलने से वह अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर पा रही हैं। गांव की पंच श्रीमती शीतला द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से गांव में खुशियों का वातावरण है। खासकर महिलाओं और बेटियों को अनावश्यक श्रम से निजात मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मिशन के उपाध्यक्ष श्री अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक गांव को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर जल उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम की 5 महिलाओं को जल परीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वह निश्चित समय अंतराल पर प्रदाय होने वाले जल का परीक्षण करती रहें। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है। समिति योजना के संचालन, संधारण हेतु उत्तरदायी होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम बीड अब हर घर जल ग्राम हो गया है। अनुबंध के अनुसार योजना का संचालन एवं संधारण दो वर्ष की अवधि तक ठेकेदार द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी जाएगी। गांववासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
0 टिप्पणियाँ