आंगनबाड़ी को गोद लेकर बांटे गर्म कपड़े*

*आंगनबाड़ी को गोद लेकर बांटे गर्म कपड़े*
आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की थी कि आंगनबाडिय़ों के संचालन में हाथ बंटाने के लिए लोग आगे आएं। बच्चों के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लें। इसके बाद जिले के सेवाभावियों, एंजियो, अधिकारियों और पंच-सरपंच तक ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पहले चरण में आंगनबाड़ी गोद लेकर वहां बच्चों के लिए कुर्सियां, खिलौने तथा कपडे भी वितरित कर दिए। इसी तारतम्य में मंगलवार को अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के ग्राम बांका टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 223 में समाजसेवी एवं पंचायत पर मोबिलाइजर की भूमिका अदा करने वाली सुश्री कौशल्या पुरी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लेते हुए गर्म कपड़ों का वितरण नन्हे बच्चों के लिए किया है और कहा गया कि सर्दी के दिनों में बच्चों को सबसे पहले गर्म कपड़ों की आवश्यकता है इसलिए इस आवश्यकता को तत्काल पूर्ण किया गया है भविष्य में नन्हे बच्चों के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास वह निरंतर करेंगी इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच दिगम्बर सिंह सचिव कृष्ण लाल तिवारी, समाजसेवी कौशिल्या पुरी, शिक्षक कुमान  सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा गोस्वामी, सहित ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ