*अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर शहीद मदन मोहन सिंह के मूर्ति का अनावरण 7 फरवरी 2023 को करेंगी*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा शहीद मदन मोहन सिंह को शहडोल संभाग का बच्चा-बच्चा जानता था जब वे सत्ता से टकराकर बेजुबान किसानों एवं कोयला मजदूरों के लिए लड़ते थे दर्जनों बार जेल गए कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ किंतु हमेशा वह कहते थे कि उनकी मृत्यु सीने पर गोली खाकर होगी और वही हुआ 7 फरवरी 1976 को मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार हिल गई थी जब सत्ता एवं अपराधियों के गठजोड़ ने मजदूरों के मसीहा बेजुबान असहाय तबका के लिए लड़ने वाला योद्धा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई हर बरस 7 फरवरी को मजदूर एवं शहीद मदन मोहन सिंह को चाहने वाले उनके नाम पर बने शहीद वेदी पर फूल माला चढ़ाकर उनको याद करते हैं सम्मान करते हैं 7 फरवरी 2023 फिर से मध्य प्रदेश एवं कोयला मजदूरों के दुनिया में इतिहास की रचना करेगा जब जमुना कोतमा क्षेत्र के एटक यूनियन के नेताओं ने अपने प्रिय नेता कामरेड मदन मोहन सिंह की मूर्ति लगाने का फैसला किया निश्चित रूप से ऐतिहासिक महापुरुष शहीद की मूर्ति का अनावरण कोई सामान्य व्यक्ति के हाथों उचित नहीं था इसीलिए एटक की राष्ट्रीय महासचिव वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन की उपाध्यक्ष कामरेड अमरजीत कौर ने कामरेड मदन मोहन सिंह के मूर्ति का अनावरण करने के लिए अपनी स्वीकृति दी है यह बहुत बड़ी बात हैl जब दिन इतिहासिक है तो कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होना चाहिए कोयला मजदूरों के अलावे छात्रों नौजवानों किसानों महिलाओं बुद्धिजीवी वर्ग से विशेष अपील है कि इस कार्यक्रम के लिए थोड़ा वक्त निकालें कामरेड अमरजीत कौर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं कोई सामान्य वक्ता नहीं है संघर्ष की पराकाष्ठा है छात्र जीवन से ही उनके जुझारू एवं लड़ाकू व्यक्तित्व से समूचा देश परिचित है जब जब हिंदुस्तान के मेहनत कस के सामने भारत सरकार या पूंजीपतियों मालिकों के द्वारा संकट का दीवार खड़ा किया गया कामरेड अमरजीत कौर ने तमाम संगठनों के साथ मिलकर ध्वस्त कर दिया आगे भी आंदोलन जारी है आइए एक बार ऐतिहासिक जनसभा में भागीदार बनकर ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाइए कार्यक्रम को सफल बनाइए एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने जनता से अपील किया है की 7 फरवरी 2023 को 2 बजे मदन मोहन सिंह के मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे और वर्कर्स क्लब भालूमादा केप्रांगण में आयोजित जनसभा में शामिल हो l
0 टिप्पणियाँ