27, 28 जनवरी को अमरकंटक में नर्मदा जन्मोत्सव के तहत आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
अनूपपुर 11 जनवरी 2023/ मां नर्मदा के उद्गम स्थली अमरकंटक में पूर्व वर्षों की तरह अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 27, 28 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें शोभा यात्रा, कन्या भोज, योगा, ट्रैकिंग, हवन-पूजन के साथ ही सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन तथा नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलेवासियों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपेक्षा व्यक्त की गई है।
0 टिप्पणियाँ