26 जनवरी को लोक तंत्र का लोक उत्सव सांध्यकालीन कार्यक्रम का होगा आयोजन

26 जनवरी को लोक तंत्र का लोक उत्सव सांध्यकालीन कार्यक्रम का होगा आयोजन
डिण्डौरी के रीना, शैला एवं करमा लोक नृत्य तथा नरसिंहपुर के कलाकार देंगे बुन्देली लोक गायन की प्रस्तुति 

अनूपपुर 20 जनवरी 2023/ लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने बताया है कि स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा भारत पर्व पर प्रस्तुति देने हेतु डिण्डौरी के श्री गंगाराम धुर्वे (16 सदस्यीय दल द्वारा) रीना शैला एवं करमा लोक नृत्य की तथा नरसिंहपुर के श्री मुन्ना पेंटर (12 सदस्यीय दल द्वारा) बुन्देली लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के सांध्यकालीन गरिमामय आयोजन में सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ