जिले के 23 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

जिले के 23 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर 17 जनवरी 2023/ म.प्र. राज्य रोजगार गारण्टी परिषद के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी स्कीम के लिए ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) के पद पर दर्शाए गए शर्तों के आधार पर पूर्ति किए जाने हेतु योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 17 जनवरी 2023 से 6 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी, धुरवासिन, मुड़धोवा, परासी, सड्डी, देवरी (प्रावधिक), जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत खोलाड़ी, कुकुरगोड़ा, सेमरवार, फुनगा, गोधन, महुदा, लहरपुर, कांसा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ताली, गिजरी, मोहदी, पिपरहा, तुलरा, हवेली, गेडीआमा (मझौली), कंचनपुर, करनपठार के ग्राम रोजगार सहायक संविदा के पद पूर्ति हेतु योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्‍यक सत्यापित सहपत्रों सहित जिस ग्राम पंचायत में पद रिक्त है में आवेदन करना चाहते हैं तो उससे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में नियत समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में गलत जानकारी एवं असत्य दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत समस्त दस्तावेज सत्य एवं प्रमाणित होना आवष्यक है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, वांछित योग्यता, चयन के मापदण्ड, आवेदन का प्रारूप की विस्तृत जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर तथा जिला अनूपपुर की वेबसाइट www.anuppur.nic.in पर उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ