*आमाडाड खदान को खोलने को लेकर समस्त श्रम संघों ने 2 घंटे रखा नेशनल हाईवे को जाम*
*एसडीएम एसडीओपी के लिखित 15 दिवस में खुलेगा खदान के आश्वासन के बाद चक्का जाम हुआ समाप्त*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आमाडाड खुली खदान परियोजना कुछ किसानों के विरोध के चलते पिछले पांच-छह महीनों से बंद पड़ी थी जिसको लेकर कालरी के पांचों श्रम संघों ने जिला प्रशासन के पास लिखित ज्ञापन दिया था कि कालरी खदान अगर प्रारंभ नहीं किया जाता है तो हम सभी श्रम संघ के लोग बदरा नेशनल हाईवे को जाम करेंगे और उसी तारतम में आज दिनांक 18 जनवरी 2023 कोएन एच43 बदरा तिराहा में सभी श्रम संघ के लोग जिसमें एचएमएस बीएमएस एटक इंटक सीटू के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जिसमें महिला और पुरुष शामिल थे उन्होंने लगभग 11:30 बजे बदला नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और यह लगभग 2 घंटे तक चला हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा और यहां तक की पुलिस ने चतुराई का परिचय देते हुए चक्का जाम स्थल से पहले दोनों तरफ वेरी गेट लगाकर आने जाने वालों बड़े वाहनों को रोककर मार्गदर्शन करने का काम किया जिससे चक्का जाम स्थल पर काफी भीड़ जमा नहीं हो सकी चक्का जाम लगभग 2 घंटे चलने के बाद चक्का जाम स्थल पर उन्हें मनाने के लिए एसडीएम कोतमा मायाराम कोल एसडीओपी को शिवेंद्र सिंह बघेल अजय पवार थाना प्रभारी भालूमाडि अजय बैगा थाना प्रभारी कोतमा प्रजापति जी थाना प्रभारी चचाई के अलावा एसडीओपी तहसीलदार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद होकर कालरी श्रमिकों को समझाया इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ कर दिया जाएगा वहीं एसडीएम ने कहा कि हमको खदान चालू करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण चालू नहीं हो पा रहा है जिसे 15 दिवस के अंदर पुलिस बल मिल जाने के बाद चालू कर दिया जाएगा और उनके लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम कार्यक्रम समाप्त किया गया इस दौरान एचएमएस के श्रीकांत शुक्ला विक्रम प्रसाद कौशलाशीष द्विवेदी बीएमएस के सुरेश राठौर संजय सिंह एटक के लालमन सिंह राजकुमार शर्मा अयाज अली राजू गुप्ता सीटू के इंद्र पति अनिल शर्मा के अलावा इंटक के सैकड़ों श्रम संघ के लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ