जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 18 जनवरी को
अनूपपुर 16 जनवरी 2023/ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बुधवार 18 जनवरी 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों को आच्छादित करने हेतु एक्षन प्लान पर चर्चा, वह ग्राम जिनकी नल-जल योजना तकनीकी कारणों से बनायी जाना संभव नही है, शेष ग्रामों की डीपीआर के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव, तैयार पुनरीक्षित योजनाओं की डीपीआर्स की अनुमोदन हेतु प्रस्ताव, नवोदय विद्यालय अमरकंटक में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन तथा जिले में जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति व अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ