म.प्र. श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा 15 जनवरी को
अनूपपुर 13 जनवरी 2023/ कक्षा 6 वीं, 7 वीं, 8 वीं एवं 9 वीं में दाखिले के लिए मध्यप्रदेश श्रमोदय विद्यालय चयन परीक्षा 15 जनवरी 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित की जावेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो ने बताया है कि समस्त परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 01 घंटा पूर्व अर्थात् प्रातः 9ः00 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर अपने कक्ष में प्रवेश करेंगे। प्रातः 9ः00 से 9ः15 बजे तक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र जांच कर उन्हे यथास्थान बैठाया जावेगा। प्रातः 9ः15 से 9ः45 बजे तक परीक्षार्थी को परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया जावेगा। प्रातः 9ः45 से 10ः00 बजे तक मूल परीक्षा के प्रश्न बुकलेट एवं व्यक्तिगत ओएमआर शीट की जांच कर वितरण कर पूर्ति का सत्यापन कराया जावेगा। परीक्षा का वास्तविक समय प्रातः 10ः15 से दोपहर 12ः15 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी सम्पूर्ण प्रविष्ठियों हेतु केवल काले डाट पेन का उपयोग करेंगे। परीक्षार्थी काले डाट पेन, प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के अतरिक्त कोई सामग्री साथ न लावे, यह सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ