हनुमान मंदिर बरगवां में उज्जैन के महाकाल में चल रहे अद्भुत कार्यक्रम किया गया भव्य कार्यक्रम lअनूपपुरl बरगवां अमलाई देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज उज्जैन स्थित महाकाल का लोकार्पण कर रहे है

हनुमान मंदिर बरगवां में उज्जैन के महाकाल में चल रहे अद्भुत कार्यक्रम किया गया भव्य कार्यक्रम l

अनूपपुरl बरगवां अमलाई देश के  प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी आज उज्जैन स्थित महाकाल का लोकार्पण कर रहे है, 
गौरवान्वित करने वाले इस क्षण को नगर परिषद बरगवां अमलाई देवहरा के लोग इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अधिकारी सुषमा मिश्रा नगर परिषद अधिकारी पत्रकार अविरल गौतम के साथ 8 पार्षद पवन चीनी सुंदर बाई  विश्वकर्मा ,किरण मौर्य, प्रीति साहू ,प्रभा उरमालिया ,श्रद्धा तिवारी, रंजना सोनी, गीता गुप्ता रामनारायण उरमालिया सुमित सिंह राजू जायसवाल के मौजूद में हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी श्री अजय मिश्रा ने पूजा पाठ कर दीप प्रज्वलित करा कर कार्यक्रम का प्रसारण प्रारंभ किया गया किया गया इस कार्यक्रम में  भाजपा भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम पसान नगर परिषद के अध्यक्ष राम अवध सिंह नगर परिषद बरगवां अमलाई बजरंग मानस मंडली बरगवां अध्यक्ष एसपी द्विवेदी के साथ उनकी पूरी मंडली ने भक्त गीत गाकर पूरे नागरिकों को एकत्रित करने में अपनी भूमिका अदा बीएन करते हुए इसके पश्चात बीबी रामायण भी किया गया इस अवसर पर छक्के लाल राठौर सुरेंद्र गुप्त, मातृशक्तियां ,बच्चे नगर पंचायत के कर्मचारी बहने हजारों की संख्या में उपस्थित रहेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ