*बदरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर तिरंगा झंडे के साथ शानो शौकत के साथ निकला जुलूस* *मुल्क हिंदुस्तान में अमन भाई चारे के लिए की खास दुआ*


*बदरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर तिरंगा झंडे के साथ शानो शौकत के साथ निकला जुलूस*

 *मुल्क हिंदुस्तान में अमन भाई चारे के लिए की खास दुआ*

 
जमुना कोतमा

 मुस्लिम समाज के द्वारा देश भर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार शानो शौकत के साथ मनाया गया, मोहम्मद गुलाम बेलाल अहमद के द्वारा बताया गया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार दुनिया भर में शानो शौकत के साथ मनाया जाता है, 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब की आमद हुई थी। जिसको लेकर 12 रबीउल अव्वल पर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर वर्ष दुनिया भर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रुप मे मनाया जाता है अपने घरों गली मोहल्लों एवं मस्जिदों को सजाकर और इबादत कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है साथ ही जुलूस ए मोहम्मदीया भी निकाला जाता है इस वर्ष भी श्रमिक नगर बदरा बीमा ग्राम में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़ी तादाद में शामिल होकर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जुलुस तिरंगे झंडे के साथ श्रमिक नगर से शुरू हुआ जो बदरा बीमा ग्राम श्रमिक नगर मस्जिद,  पर पहुंचा जहां पर मुस्लिम समाज के द्वारा अकीदत  पेश कर मुल्के हिंदुस्तान में अमन एवं भाईचारा बना रहे जिसके लिए खास दुआ की गई, जुलूस का मुस्लिम समाज के द्वारा कई मंचो से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं
 मिठाइयां बांटी गई। साथ ही   लंगर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नूर मोहम्मद तन्हा मोहम्मद गुलाम सद्दाम हुसैन बिलाल अहमद डॉ एम खान आस्तिक खान साबिर भाई जान मोहम्मद मोइनसैफ अली, अफसर अली, अताउद्दीन, सद्दाम, अब्दुल कादिर, बेलाल अहमद, जीशान, मुख्तार अली, शाबिर अली, हकीक उल्लाह, मोती उल्लाह, सरीफ अल्लाह, असीम अली, परवेज कलीम, अख्तर, सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ