*वाहन दुर्घटनाओं को रोकने सड़क सुरक्षा नियम का पालन जरूरी - कलेक्टर*
*दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट अनिवार्यतः पहनने की अपील*
*सड़क सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश*
अनूपपुर 11 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वाहन दुर्घटनाओं से लोगों का जीवन बचाने के लिए जिलेवासियों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वाहन दुर्घटनाओं से अधिकतर मौतें सर में चोट आने से होती हैं। जिसे रोकने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। जिससे जिलेवासियों को सड़क सुरक्षा नियम के पालन का सकारात्मक संदेश प्रेशित हो सके। उन्होंने सामाजिक संगठनों, व्यापारी मंडलों तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में समाज के लोगों को प्रेरित करने की भी अपील की है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी पेट्रोल पंप के डीलरों को बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति नही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विगत दिवस संभाग स्तरीय यातायात नियंत्रण समिति की बैठक में इस संबंध में संभागीय कमिश्नर श्री राजीव शर्मा द्वारा विस्तृत निर्देश प्रसारित किए गए हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने परिवहन विभाग को वाहन चालकों तथा वाहनों के फिटनेस के लिए निरन्तर जांच अभियान चलाने तथा यह सुनिश्चित करने कि यात्री वाहनों की फिटनेस निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में वाहनों की निरन्तर जांच करने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग कम से कम करने के निर्देश देते हुए कहा है कि रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को टेन्ट हाऊस के संचालकों व डीजे साउण्ड संचालकों की बैठक बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रावधान की जानकारी देने तथा रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित है की समझाईश देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि समझाईश के बावजूद अगर कोई व्यक्ति रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को कचरा गाड़ियों में चलाए जा रहे संदेशों को भी कम आवाज में प्रसारित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला अंतर्गत सड़कों में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य के संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के सुधार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाकर ब्लैक स्पॉट के परिशोधन एवं साईनेस लगाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। निर्माण विभागों के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यकता के अनुरूप सड़कों के मरम्मत का कार्य कर सड़कों के गड्ढों को समतल किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्माण विभागों के द्वारा सड़क सुधार के किए गए कार्यों की रिपोर्टिंग करने तथा अवलोकन के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ