ग्राम चोलना में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में वन मंत्री ने की सहभागिता
शासकीय कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभों का किया वितरण
अनूपपुर 01 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना में आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सहभागिता करते हुए ग्रामीणों को मध्यप्रदेश सरकार के प्रदेशव्यापी अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा लगातार जनहितैशी कार्यों के माध्यम से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर हितग्राही को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो इसलिए घर-घर सर्वे कर शासन की योजनाओं का लाभ उनके घर पहुंचाकर दिए जाने के तहत ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने का ग्रामीणों को आव्हान किया। ग्राम चोलना में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, मुख्य वन संरक्षक श्री उईके, वन मंडलाधिकारी डॉ. ए. अंसारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम एवं जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. विजय शाह एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के चिन्हांकित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ