खड़े ट्रक से बाइक की टकराई एक की मौत एक अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत फुलवारी टोला में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा जीवन और मृत्यु के बीच जिला अस्पताल में इलाजरत है जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ कोतमा मार्ग पर फुलवारी टोला गांव के पास हुआ सड़क हादसा सड़क पर खड़े ट्रक से एक बाइक जा टकराई जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक बिजुरी थाना अंतर्गत कुरजा ग्राम का निवासी राम केवट की है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस सड़क हादसे का कारण लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक की वजह से हुआ है इस ट्रक में ना तो बैकलाइट थी और ना ही रेडियम लगा हुआ था जिसकी वजह से देर रात को वाह बाइक चालक को ट्रक दिखा नहीं और वह जाकर सीधे उस ट्रक से टकरा गया इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं आसपास और पूरे जिले में सड़क किनारे ढाबों में इसी तरह ट्रक बिना बैकलाइट जलाए हुए खड़े रहते हैं जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। प्रशासन यातायात विभाग इस तरह की घटना को रोक सकती है अगर सतर्कता बरती जाए तो नही तो इसी तरह सड़क खून से लाल होती रहेगी। और किसी के परिवार का सदस्य काल के मुंह मे समाता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ