*कालरी से कबाड़ चोरी करने वाले आरोपियों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनूपपुर/डोला= 8 अक्टूबर 2022 को फरियादी ब्रजशंकर तिवारी पिता श्री लालमणि तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी भलवार पोस्ट बकिया थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल क्वाटर नम्बर 186 शांतिनगर राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) ने रिपोर्ट किया कि राजनगर आरओ उपक्षेत्र के 7/8 खदान के पम्प सेक्सन के रूम से स्पेयर पार्टस, रोलर एवं पाईप लाईन रखा हुआ था जिसे दिनांक 07.10.22 की रात्रि को दिवाल में सेंध कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये है चोरी गये सामान में तीन नग पम्प के स्पेयर पार्ट, रोलर छोटे 10 नग, बड़े पांच नग, पानी पाईप के टुकड़े 05 ईच के दो नग एवं 04 ईंच के 03 नग कुल कीमती करीबन 21,000 रूपये है रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 419/22 धारा 457, 380 ताहि, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये जिसमे थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम गठित की और जांच पड़ताल शुरू की गई। चोरी के इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 01. रवि रजक पिता नारायण रजक उम्र 28 वर्ष निवासी बस स्टैंड राजनगर, 02 छत्तर साह पिता गुल प्रताप बसोर उम्र 55 वर्ष ग्राम लालपुर थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.), 03. रामसजीवन बसोर पिता वंशधारी बसोर उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका तीन नग पम्प के स्पेयर पार्ट, रोलर छोटे 10 नग, बड़े पांच नग, पानी पाईप के टुकड़े 05 ईंच के दो नग एवं 04 ईंच के 03 नग कुल कीमती करीबन 21,000 जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरी.आर.के.बैस के नेतृत्व में सउनि वेद प्रकाश सिंह, प्रआर0सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 निरंजन खलखो, प्रआर0 बसंत लाल, आर0 विनोद मरावी द्वारा कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ