अनुचित राशि की मांग करने पर ग्राम पंचायत बर्री के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित
अनूपपुर 07 अक्टूबर 2022/ जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बर्री के सचिव श्री सीताराम केवट द्वारा आर.के. एक्सपोज के संपादक श्री अजीत मिश्रा द्वारा विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं विज्ञापन की राषि 3 हजार रुपये के देयक प्रस्तुत करने पर 10 प्रतिशत की कमीशन की मांग करने एवं छोटे-मोटे कार्यों में पेट्रोल का पैसा साहब को देने के ऑडियो रिकार्ड की शिकायत प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत द्वारा सचिव के इस कृत्य को कदाचरण की श्रेणी में आने से मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग-2 नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में निम्नानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैतहरी नियत किया गया है। शासन द्वारा संचालित कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69 (1) के तहत ग्राम पंचायत बर्री के ग्राम रोजगार सहायक श्री हेतराम को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत बर्री का सचिवीय अधिकार अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सौंपा गया है।
0 टिप्पणियाँ