जनसुनवाई में आए आवेदनों की जिपं. सीईओ ने की सुनवाई
अनूपपुर 04 अक्टूबर 2022/ आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 6 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में ग्राम मेड़ियारास तहसील अनूपपुर के श्यामनारायण पटेल ने भू-अर्जन शाखा शहडोल से प्रकरण का नकल दिलाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बिजौरा निवासी रामरतन सिंह ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा खेती करने में बाधा उत्पन्न किए जाने, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम के विक्रेताओं ने वेतन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
0 टिप्पणियाँ