मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिशों का मुकाबला करने के लिए सीटू का द्वितीय सम्मेलन में योजना तैयार कर संघर्ष तेज किया जाएगा।
केन्द्र वं राज्य सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 श्रम संहिताओं को बनाकर समूचे मेहनतकशों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है, दूसरी ओर देश की सार्वजनिक उद्योगों और सम्पत्तियों को निजी पूंजीपतियों के हवाले कर जनता के साथ धोखा कर रही है.
सरकार स्थायी रोजगार को भी समाप्त करने अस्थायी, ठेका, फिक्स टर्म, आउटसोर्सिंग आदि के माध्यम से मजदूरों एवं नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर हे है.
दूसरी ओर सरकार की गलत नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. इस स्थिति में सरकार आर्थिक संकट मजदूरों पर डाल रही है, इसलिये मेहनतकशों की संकट दिनों दिन बढ रही है.
इन नीतियों के खिलाफ सीटू देश भर में स्वतंत्र एवं संयुक्त आंदोलन को आगे बढा रही है.
दिनांक 6 10 2022 को लगन पैलेस में कामरेड शरद शुक्ला नगर कामरेड मनीष शुक्ला मंच अनूपपुर में सीटू का द्वितीय जिला सम्मेलन मे किसान मजदूर छात्र नौजवान महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्षो एवं अभियानों को जिले में सफल बनाने का निर्णय लिया जाएगा .
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आम आवाम से सहयोग अपेक्षित है उक्त आशय की जानकारी इंद्रपती सिंह
महासचिव सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला समिति अनूपपुर ने दिया
0 टिप्पणियाँ