बी एल सिंह
*दिव्यांग व्यक्तियों के लिए किया जाना है शिविर का आयोजन*
अनूपपुर/डोला= नवगठित नगर परिषद डोला के अध्यक्ष रीनू सुरेश कोल व उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिला मुख्यालय अनूपपुर द्वारा पत्र जारी करते हुए जिला मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग जनों की सूची उपलब्ध कराने की जानकारी समस्त ग्राम पंचायत नगरी निकाय व नगर पालिकाओं को भेजा गया है जिसमें अनूपपुर जिले में ऐसे दिव्यांग जिनका मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर सूची बनाकर विगत 10 दिवस के भीतर जिला कार्यालय को अवगत कराना है जिसमें दिव्यांग शिविर आयोजित होने पर संबंधित को पात्रतानुसार प्रमाण पत्र के साथ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी कराया जा सके। वही नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अपने समस्त वार्डों के पार्षदों से अनुरोध किया गया है कि आपके वार्ड में अगर कोई भी दिव्यांग व्यक्ति है तो उनकी जानकारी परिषद में विगत 5 दिनों के अंतराल में दें जिससे कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ