आमाड़ांड ओसीपी प्रबंधन ठेकेदारी पैच मे कर रहा विभागीय मशीन से कार्य
करोडो रूपये का हुआ कंपनी को क्षति, संघ ने लिखा उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र
ज़मुना कोतमा क्षेत्र का आमाड़ांड ओसीपी खान इस समय नियम विरुद्ध कार्य आचरण के लिये चर्चा का केन्द्र बिन्दु बना हुआ हैं, किंतु कंपनी मुख्यालाय मे बैठे उच्च प्राबंधान के कान मे जूँ तक नही रेंग रहा है. मामला यह हैं कि खान के ठेकेदारी पैच पी -6 मे जहाँ संपूर्ण खनन कार्य ठेकेदारी प्रथा से ठेकेदार द्वारा किया जाना है जैसे ओबी मे ड्रिलिंग, ओबी और कोयला उत्खनन, लोडिंग एवं परिवहन कार्य आदि. किंतु खान का प्रबंधन दिनांक 15/09/2022 से कंपनी की उत्खनन मशीन EXC 2765 बैकहो से ओबी और कोयला दोनो का उत्खनन कार्य करवा रहा है. इस कार्य मे कंपनी का 2176 लीटर ड़ीजल, तीनो पाली मे ऑपरेटर,माइनिंग स्टाफ, रख रखाव आदि सभी के व्यय जोडकर कंपनी को 5 लाख से उपर का आर्थिक क्षति जान बूझकर पहुचाया गया. साथ ही यही मशीन यदि ठेकेदार के हिस्से का कार्य न कर विभागीय पैच मे यदि ओबी उठाने का कार्य करता तब 15 से 20 हजार घन मी.ओबी और 4 से 5 हजार टन कोयले का उत्पादन होता. खान के फेस से कोयला उत्खनन का कार्य भी एक अलग ठेकेदार का है, उसका भी कार्य विभागीय मशीन से कर दोनो ठेकेदार को कार्य विभाग द्वारा किया गया. अभी तक ठेकेदारी पैच का ओबी का नाप सर्वे विभाग द्वारा वारिस के कारण नही हुआ हैं. साफ जाहिर हैं कि ठेकेदार को आर्थिक लाभ दिलवाने की मिलीभगत है. दिनांक 03/10/2022 को विभागीय ड्रिल मशीन से 81 होल भी लगवाया गया. इस प्रकार से प्रबंधन के संदिग्ध कृत्य से कंपनी को करोडो रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ. परिणाम यह हुआ कि मशीन के दुरूपयोग से ओबी एवं कोयला उत्पादन कम हुआ और विभागीय श्रमिकों का पी एच ड़ी -संडे ड्यूटी बंद कर आर्थिक नुक़सान जानबूझकर किये जाने से उनका मनोबल तोडा गया. कोयला मजदूर सभा (एचएमएस ) संघ ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर ऐसे कृत्यों मे रोक लगाने और विभागीय पैच मे उत्पादन बढाने की मांग किया हैं. एच एम एस श्रम संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने कहाँ कि आमाड़ांड ओसीपी खान मे भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बहुत शिकायत उजागार हो रही हैं.कंपनी के निदेशक तकनीकी से इस संदर्भ मे चर्चा करूँगा और यदि खान प्रबंधन दोषी हुआ तब जांच और कार्यवाही भी सर्तकता विभाग से करवाऊंगा.
0 टिप्पणियाँ