आमाड़ांड ओसीपी मे 45 दिन ब्रेकड़ाऊन रहा शावेल 588 मशीन
फर्जी ओबी उत्पादन दर्शा प्रबंधन ने दिया मुख्यालय को झूठा रिपोर्ट
एसईसीएल अंतर्गत ज़मुना कोतमा क्षेत्र के आमाड़ांड ओसीपी खान मे गत माह 45 दिनों तक शावेल मशीन ब्रेकड़ाऊन आयड़ल खडा रहा, किंतु प्रबंधन पूरे 45 दिन तक मशीन के ब्रेकड़ाऊन होकर खडा रहा. मशीन को ठीक कर काम मे लेने योग्य प्रबंधन को 45 दिन लग गये. अपनी कमी छुपाने के लिये कंपनी मुख्यालय को झूठी जानकारी फर्जी ओबी उत्पादन की रिपोर्टिंग कर दिया गया. मारम्मत करने के लिये खरीदे गये पिनियन भी गलत साइज का इंजीनीयर द्वारा स्वीकृत किया गया, ज़िसे खान मे लेथ मशीन से सही साइज का बनाया गया ज़िससे शावेल कभी भी फिर से ब्रेकड़ाऊन हो सकता है. एक लाख से कम कीमत के कल पुर्जे के आभाव मे शावेल 45 दिन बिना काम किये खडा रहा. एक घंटा शावेल के ब्रेकड़ाऊन होने से लाखों का नुक्सान कंपनी को होता है . साफ जाहिर है कि खान का प्रबंधन अपने दायीत्व के प्रति कितना सजग है. इस पत्र के माध्यम से खान के श्रमिकों ने सी.एम.ड़ी और निदेशक( तकनीकी ) से जांच और दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया हैं. कोयला मजदूर सभा एच एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने संवाददाता से बताया कि प्रबंधन अपनी नाकामी छिपाने कंपनी मुख्यालय को झूठा ओबी उत्पादन रिपोर्ट दिया. अपने दोष और गलती की भारपाई श्रमिकों का संडे पी एच ड़ी ड्यूटी बंद कर प्रबंधन कर रहा है. संघ सी.एम.ड़ी और ड़ी.टी को पत्र लिख इस कृत्य की जांच और कार्यवाही की मांग करेगा.
0 टिप्पणियाँ