*डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा 12 वर्ष से कम आयु तथा सब जूनियर अर्थात 15 वर्ष से कम आयु के शतरंज खिलाड़ियों की शतरंज स्पर्धा आयोजित की जा रही है*
*मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ में प्रचार प्रसार समिति के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि"डिस्टिक चेस एसोसिएशन बिलासपुर"जोकि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से संबंध है. अंडर- 12 एवं सब जूनियर अर्थात अंडर- 15 शतरंज स्पर्धा का आयोजन 12 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गुरुग्राम हरियाणा 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित होने वाली 35वीं नेशनल अंडर -१२ में सम्मिलित होने हेतु दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन किया जाएगा. इसी प्रकार 47 वीं नेशनल सब जूनियर शतरंज स्पर्धा जो कि दिल्ली में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित हो रही है इसके लिए चार बालक और शायद बालिकाओं को इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सम्मिलित होने की पात्रता प्रदान की जाएगी।*
*समस्त शतरंज प्रेमियों से अनुरोध है कि जिनके पुत्र या पुत्री या 1 जनवरी 2011 के बाद जन्म हुए हो या फिर 1 जनवरी 2007 के बाद जन्म लिए हो उन्हें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु अति शीघ्र बिलासपुर जिला शतरंज संघ से संपर्क स्थापित करना चाहिए*
*यह उल्लेखनीय है कि विगत 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन संघ द्वारा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसके पर शुरू पूरे विश्व जगत में छत्तीसगढ़ का नाम और रोशन हुआ है.*। *मैं समझ खेल रही हो से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि आप सभी अपने-अपने बालक बालिकाओं शतरंज खेलने हेतु प्रोत्साहित करें एवं शतरंज से प्राप्त होने वालें से उन्हें लाभान्वित कराएं*
*पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ शतरंज के प्रचार प्रसार, प्रशिक्षण, एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करने का लगातार प्रयास कर रहा है*
*आप सभी खेल प्रेमियों का सहयोग अपेक्षित है*
* *भवदीय*
संतोष कुमार जैन
सदस्य प्रचार प्रसार समिति
*छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ*
0 टिप्पणियाँ