*बिनाहड़ताल के 11 वां वेतन समझौता संभव नहीं_ हरिद्वार सिंह*
एसईसीएल के गेवरा परियोजना के एटक यूनियन ऑफिस में 10 अक्टूबर 2022 को गेवरा कुसमुंडा दीपिका के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसईसीएल एटक के केंद्रीय महामंत्री एवं जेबीसीसीआई के वैकल्पिक सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि अलग-अलग यूनियनों की राह एवं बातें मजदूरों को भ्रमित कर रही है और 11 वां वेतन समझौता में बाधक बन रही हैं एक तरफ एटक एच एम एस सीटू ने कोयला मंत्री से बैठक में पुरजोर माग किया की डीपीई के गाइडलाइन में छूट दी जाए कोयला मंत्री ने नेताओं को आश्वस्त दिया कि ऐसा ही होगा। 7 अगस्त को कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक ने कोयला मंत्री को पत्र लिखा की डीपीई की गाइड लाइन में छूट दी जाए किंतु बीएमएस के नेता एवं कोयला प्रभारी श्री लक्ष्मा रेड्डी एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा के डीपीई का गाइडलाइन कोई मुद्दा नहीं है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है एवं ट्रेड यूनियनों की एकता को तोड़ने वाली है यह जग जाहिर है की बिना हड़ताल के कोयला मजदूरों को कभी भी बेहतर वेतन समझौता नहीं मिला है एक जिम्मेदार नेता का इस तरह से भ्रम फैलाने वाली बात के दोहरे अर्थ है या तो वे कोल इंडिया को ठीक से समझते नहीं हैं अथवा सरकार एवं बीएमएस के बीच में कोई सांठ गांठ हुआ है कि कोयला मजदूरों का समझौता 10% से आगे ना बढ़े ऐसी स्थिति में मजदूर हितेषी जनों को आगे आना चाहिए और हड़ताल की नोटीस सरकार को देकर विवस करना चाहिए की सम्मानजनक वेतन समझौता करें कामरेड हरिद्वार सिंह ने कोयला मजदूरों से अपील किया की बेहतर प्रोडक्शन करें एवं पसीने की वाजिब कीमत के लिए संघर्ष करें कार्यकर्ताओं ने उत्पादन बढ़ाने के लिए इंसेंटिव की बात की तो कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा की एसईसीएल मुख्यालय में इस संबंध में गंभीरता से बात चल रही है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि.जिन कामगारों का पदोन्नत 31 अगस्त को नहीं हो सका था ऐसे पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति 25 नवंबर तक संभव है एसईसीएल संचालन समिति में सहमति बनी है उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहां की जिन किसानों की जमीन एसईसीएल अधिग्रहण करती है उनको समय से मुआवजा में रोजगार देना चाहिए इससे किसानों एवं गांव में विश्वास बढ़ेगा दीपिका कुसमुंडा गेवरा में संगठन को मजबूत करने का आवाहन के साथ बैठक समाप्त हुई बैठक की अध्यक्षता कामरेड दीपक उपाध्याय ने किया संचालन कामरेड एलपी अघरिया ने किया बैठक को संबोधित कामरेड सी के सिन्हा कामरेज मुकेश साहू कामरेड प्रभु आदि ने किया
0 टिप्पणियाँ