युवक युवती की लाश मिलने पर क्षेत्र में फैली सनसनी
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर थाना भालूमाडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशियरा में रेल्वे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवक और युवती का शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतक युवक की पहचान कुवर प्रसाद प्रजापति पिता बुधराम प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी पडौर और युवती किरण पाव पिता रामनारायण पाव उम्र 22 वर्ष निवासी कुशियारा के रूप में की गई है । प्रथम दृष्टया देखने पर यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है । मृतक युवक के परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम को युवक साइकल से निकला था जिसके बाद वह रात्रि में घर नहीं लौटा , वही युवती के परिजनों को सुबह ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दी गई अपने घर से युवती कितने समय निकली थी इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है
रात्रि में हुआ घटना - पुलिस के अनुसार दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से करीब 1.45 के आसपास यह घटना हुआ है ।घटनास्थल पर दोनों मृतक के मोबाइल,युवक के पास से पर्स उसमे आधार कार्ड लगभग 5सौ रुपए पुलिस ने बरामद किया है
पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतजार - युवक-युवती के परिजनों व पुलिस के द्वारा कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहाँ डॉक्टर छुट्टी में होने के कारण परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा ।पुलिस के सहयोग से बिजुरी से डॉक्टर बुलाकर पोस्टमार्टम किया गया
इनका कहना है कि
सूचना के आधार पर मामला कायम कर लिया गया है और पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी
हरिशंकर शुक्ला थाना प्रभारी भालूमाडा
0 टिप्पणियाँ